Oplus_16908288

तीसरे साथी ने किया सरेंडर, चोरी के जेवरात व अवैध असलहा, कारतूस एवं कार बरामद

झांसी। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में स्वाट व थाना बड़ागांव पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गढमऊ मार्ग पर मुठभेड में दो शातिर चोरों के पैरों में गोली लगी जबकि तीसरे साथी ने सरेंडर कर दिया। टीम ने बदमाशों के कब्जे से चोरी के जेवरात व वारदात में प्रयुक्त अवैध असलहा, कारतूस एवं कार को बरामद कर लिया।

आज दिनांक 21.11.2025 को मु0अ0सं0 200/2025 धारा 331(4),305(A)बीएनएस व मु0अ0सं0 227/2025 धारा 305(A) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगणों 1. संजीव सोनी उर्फ संजू सोनी पुत्र स्व0 दिनेश सोनी निवासी राजघाट बड़ा बाजार थाना कालपी जिला जालौन उम्र करीब 30 वर्ष 2. चन्द्रशेखर यादव उर्फ लला यादव पुत्र नाथूराम निवासी सेमरी थाना मोठ जिला झाँसी उम्र करीब 35 वर्ष 3. राममोहन यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी शेखपुरा थाना कुठौदं जिला जालौन उम्र करीब 30 वर्ष को गांधीनगर से गढ़मऊ वाले रोड पर पर थाना क्षेत्र बड़ागांव में मुखबिर की सूचना पर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त संजीव व अभियुक्त चन्द्रशेखर के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गये।

21 नवंबर को स्वाट एवं थाना बड़ागांव पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मवई रोड पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि थाना बड़ागांव क्षेत्र में शंकरगढ़ रोड व कस्बा बड़ागांव में चोरी की घटनाएँ कारित करने वाले चोर ईको गाड़ी से चोरी की नीयत से घूम रहे हैं तथा गढ़मऊ से गांधी नगर की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर स्वाट एवं थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा गांधी नगर से गढमऊ रोड की ओर घेराबंदी की गई। बीच रास्ते में एक संदिग्ध ईको गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस वाहन को आता देख अभियुक्तगण गाड़ी मोड़कर भागने लगे, जिस दौरान गाड़ी गड्ढे में फँस गई। अभियुक्तगण वाहन छोड़ कर पैदल भागने लगे, जिस पर पुलिस टीम द्वारा उन्हें ललकारा गया। इस पर अभियुक्तों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिससे सुरक्षार्थ पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई।

इस दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पडे जबकि तीसरे ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने मौके से एक ईको गाड़ी तथा अभियुक्तों के कब्जे से 1 लोहे का कटर, 1 सब्बल, 1 पेचकस, 1 हथौड़ी, चोरी के जेवरात—1 जोड़ी टॉप्स, 2 जोड़ी पायल, 2 जोड़ी बिछुआ, 1 नथ, नकद ₹7,430, तथा 2 अदद तमंचे व 2 जिंदा,04 खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम संजीव सोनी उर्फ संजू सोनी निवासी राजघाट बड़ा बाजार थाना कालपी जिला जालौन, हाल निवासी कोछाभांवर थाना नवाबाद, झाँसी, चन्द्रशेखर यादव उर्फ लला यादव निवासी सेमरी थाना मोंठ, हाल निवासी कोछाभांवर थाना नवाबाद व राममोहन यादव निवासी शेखपुरा थाना कुठौदं जिला जालौन हैं। इनमें पैर में गोली लगने से घायल संजीव सोनी व चंद्र शेखर यादव को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।