ग्वालियर। त्योहारी सीजन में नकली मावा-पनीर की सप्लाई की आशंका के चलते फूड एंड सेफ्टी टीम टीम ने प्रशासन और पुलिस की मदद से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर छापा मारकर 15 डलिया मावा और 14 डलिया पनीर पकड़ा है। इसे ग्वालियर से भोपाल के लिए बुक करने वाले युवक को पकड़ लिया गया। इसकी सूचना पर कुछ देर बाद ही जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन ट्रेन से आए एक दलाल को तहसीलदार ने दौड़ लगाकर पकड़ा। यह युवक खुद को रेलकर्मी बता रहा था, फूड टीम भी काफी समय तक इसे रेलवे का कर्मचारी समझती रही। पकड़ा गया मावा मुरैना और भिंड के कारोबारियों का है।

ग्वालियर फूड सेफ्टी के अभिहीत अधिकारी डा. संजीव खेमरिया के अनुसार सूचना मिली थी कि ग्वालियर से मावा भोपाल भेजा जा रहा है। मौके पर बुकिंग करने वाला शिवम सेंगर मिला, जो खुद को रेलवे का कर्मचारी बताकर व्यापारियों का माल बुक करता था। उसने बताया कि माल को भिजवाने वाला उसका साथी सुरेंद्र सिंह माहौर भी दिल्ली से ट्रेन से आ रहा है। कुछ देर बाद ट्रेन आई और तहसीलदार कुलदीपक दुबे ने पुलिस की मदद से उसे ट्रेन से पकड़ लिया। मौके पर दलाल सुरेंद्र सिंह ने टीम को बताया कि एक डलिया पर 350 रुपये मिलते हैं। यह काम करीब दो साल से कर रहा हूं। पहले ट्रांसपोर्ट नगर में चाय की दुकान चलाता था। उसने मौके पर प्रदीप जैन को बुलाया भी लेकिन प्रदीप ने कहा कि वह गांव में है। वहीं शिवम सेंगर ने कहा कि वह तो 10-20 रुपये के लिए बुकिंग का काम करता है।