झांसी। जिला राजकीय अस्पताल में मरीजों को फांस कर ले जाने वाले दलालों का जमावड़ा थम नहीं रहा है। आज नेत्र विभाग से मरीजों को फांसने पहुंचे दो दलालों में जमकर मारपीट हुई और मामला पुलिस तक पहुंच गया। नेत्र विभाग के सामने गलियारे में पहले से मरीजों को पटा रहे दलाल से बाद में पहुंचे दलाल से मरीजों को फांसने को लेकर विवाद मारपीट तक पहुंच गया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने ले गई।

गौरतलब है कि जिला अस्पताल में मरीजों को बाहर की दवाई लिखने/ मंगाने पर प्रतिबंध है, इसके बावजूद बाहर की दवायें लिखी जा रही है। यही कारण है कि अस्पताल के बाहर मिर्नवा चौराहा पर दवा, ऑप्टिकल और पैथलॉजी लैब की भरमार है और यहां मरीजों बहला फुसलाकर लाने के लिए दलाल जिला अस्पताल में अपने ग्राहक तलाशने के लिए चक्कर लगाते रहते हैं।

शुक्रवार को भी अन्य विभागों की तरह नेत्र विभाग की ओपीडी में एक दलाल दवाई और चश्मों के ग्राहकों को ले जाने के लिए घूम रहा था। इसी दौरान दूसरा दलाल भी गलियारे में पहुंच गया। इस दौरान एक ग्राहक को लेकर दोनों में बहस व गाली-गलौज हो गई। पहले वाले दलाल ने बाद में आए दलाल पर थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिया। इसके बाद उसे घसीटते हुए ओपीडी डिपार्टमेंट से बाहर लाकर पटक दिया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों को पकड़ लिया। थाने में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की। अब अस्पताल में फिर से दलालों के प्रवेश पर अंकुश लगाने की कवायद में जुट गया है।