झांसी। अंर्तराष्ट्रिय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 7 मार्च को मंडल रेल चिकित्सालय, झाँसी में महिला रेलवे कर्मचारियों के लिये स्वास्थ्य चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन रेलवे चिकित्सालय की •महिला कर्मचारीयों द्वारा किया गया।
शिविर का उदघाटन रेनू गौतम, अध्यक्षा / महिला कल्याण संगठन, झाँसी मंडल द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रबिन्द्र प्रसाद की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर मोनिका गोयल, सचिव / महिला कल्याण संगठन, डॉ आभा जैन, डॉ सुनीता तिर्की, सूनीता अहमद एवं अन्य महिला कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर में 110 महिला कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमे उनका BMD, BP, Thyroid, Calcium एवं रक्त परीक्षण की जाँच की गई एवं फिजीयोथेरपिस्ट निशा शर्मा द्वारा महिलाओं के लिये physiotherapy workshop आयोजित की गई। इसके अलावा महिला कर्मियों के लिए रेलवे के जूनियर इंस्टीट्यूट में दौड़ प्रतियोगिता के साथ रंगोली एवं क्विज आदि का भी आयोजन किया गया।












