झांसी। संघर्ष सेवा समिति के तत्वावधान में समिति के संस्थापक संदीप सरावगी ने जनपद के सीपरी बाजार के०के० पुरी कालोनी निवासी संदीप रॉय जो इन दिनों मुंबई में कई धारावाहिकों एवं फिल्मों में अपना संगीत देकर जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संदीप राय ने अपने करियर की शुरुआत क्रेजी किया रे कार्यक्रम जीत कर की थी। इसके बाद धारावाहिक जगत में उन्होंने महादेव, अफसर बिटिया, मधुबाला, श्री कृष्णा, हिटलर दीदी इत्यादि के बैकग्राउंड म्यूजिक में अपनी आवाज देकर फिल्म जगत में अपनी साख स्थापित की। हाल ही में बोलो हर हर शंभू फिल्म में उन्होंने टाइटल सॉन्ग गाकर अपनी पकड़ और मजबूत की। संदीप राय के झांसी आगमन पर उन्होंने संघर्ष सेवा समिति कार्यालय आकर समिति के संस्थापक डॉक्टर संदीप सरावगी से कई मुद्दों पर वार्तालाप की और कई गाने गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस दौरान डॉ० संदीप द्वारा संदीप रॉय को पट्टिका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह के रूप में महारानी लक्ष्मी बाई की मूर्ति भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया गया। डॉ० संदीप ने कहा प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई प्रतिभा विद्यमान होती है बस हमें आवश्यकता है उसे उभारने की। यदि हम अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए एकाग्रचित होकर प्रयास करते हैं तो निश्चित रूप से ही हम अपने प्रयासों में सफल हो जाते हैं। आज संदीप रॉय झांसी से निकलकर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अपना नाम रोशन कर रहे हैं निश्चित रूप से यह पूरे जनपद के लिए गौरव का विषय है। हमारा बुंदेलखंड की समस्त जनता से निवेदन है यदि किसी अभाव में आप अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं तो निश्चित रूप से हम आपका हर संभव सहयोग करने के लिए तत्पर हैं।
इस अवसर पर राकेश राजपूत, संतोष राजपूत, अजय यादव, देवेंद्र सेन, अभय यादव, रोशन आरा, भागवती कुशवाहा, ज्योति गोस्वामी, इंदिरा परिहार, अंजुम खान, रतीराम, वरुण, नेहा चौबे, कुसुम साहू, हाजरा, लखन लाल सक्सेना, राखी, नैंसी नामदेव, दीक्षा साहू, बसंत गुप्ता, अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा, राकेश अहिरवार, कमल मेहता आदि उपस्थित रहे।