झांसी। 22 मार्च से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार झाँसी मंडल की ग्वालियर से वाराणसी के मध्य संचालित होने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस में लिनेन की पुनः शुरूआत कर दी गई है।
इसी क्रम में शीघ्र ही उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल की शेष गाड़ियों में भी यह सुविधा बहाल कर दी जायेगी।इसे ध्यान में रखकर पर्याप्त मात्रा में साफ-सुथरे लिनेन जिसमें चादर, तकिया, तकिया कवर, तौलिया एवं कम्बल सम्मिलित है, की व्यवस्था की जा रही हैं।
ज्ञातव्य है कि दो वर्ष पूर्व यात्रियों को कोविड-19 के संक्रमण के कारण गाड़ियों के वातानुकूलित कोचों से परदों एवं लिनेन आपूर्ति कार्य बंद कर दिया गया था, जिसे पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है।