झांसी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आल कर्मचारी संस्थान के प्रयास से NHIT, नेशनल हाईवे इंफ्रा ट्रस्ट रक्सा टोल प्लाजा द्वारा झांसी जिला चिकित्सालय में नेत्र विभाग के विशेष कार्य व उपलब्धियों को देखते हुए एक ऑटो रिफ्रैक्टोकिरेटोमीटर जिसकी कीमत 3:50 लाख है को 6 मार्च को प्रदान की गई। गौरतलब है कि गत वर्ष जिला चिकित्सालय झांसी के नेत्र विभाग में प्रदेश के सर्वाधिक मोतियाबिंद मरीज का ऑपरेशन किया गया था जो बड़ी उपलब्धि है।

यह आधुनिक मशीन चिकित्सालय के नेत्र विभाग को रक्सा टोल प्लाजा से प्रोजेक्ट मैनेजर रंजय सिंह, ईएचएस मैनेजर अश्वनी शर्मा, कॉर्डिनेटर मैनेजर नीतीश भागुना, आरिफ शकूर मेंटेनेंस मैनेजर, संदीप बंधाना टोल प्लाजा मैनेजर, नीरज इट्स इंजीनियर, शिवसागर उपाध्याय एच आर मैनेजर द्वारा प्रदान की गई। डॉ पी के कटियार प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय द्वारा मशीन का पूजन एवं शुभारंभ किया गया। इस दौरान नेत्र सर्जन डॉ लक्ष्मी प्रसाद राजपूत, डा हरीश आर्य, डा मुकेश राजपूत, डॉ ए के सोनी, डां आर के चतुर्वेदी, ,डा डी एस गुप्ता, डा रवि शंकर जिला अंंधता नियंत्रण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख अधीक्षक डा पीके सिंह कटिहार ने बताया कि नेत्र विभाग के नेत्र सर्जन डॉ लक्ष्मी प्रसाद राजपूत, डा विनोद यादव, डा गौरव सेठ, डॉ हरीश आर्या, डाअशोक पांडे, नेत्र परीक्षण अधिकारी आदित्य साहू आदि अन्य लोग उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत चिकित्सा स्वास्थ्य आल कर्मचारी संस्थान के महामंत्री सोहन कश्यप, उपाध्यक्ष, दुष्यंत सिंह फिजियोथैरेपिस्ट ,शिवेंद्र प्रताप सिंह ,अवधेश पटेल, पंकज तिवारी आदि द्वारा किया गया। अंत में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आल कर्मचारी संस्थान के अध्यक्ष नेत्र परीक्षण अधिकारी आदित्य साहू द्वारा सभी का विशेष आभार प्रकट किया गया।