ग्वालियर रोड से जुड़ी 12 कॉलोनियों के हजारों लोग बेहाल, अवरुद्ध रास्ते से जीवन संकट में
झांसी। झांसी के ग्वालियर रोड स्थित फ्रेण्ड्स कॉलोनी, एल्पाइन स्कूल के समीप सेतु निगम और रेलवे द्वारा बनाए जा रहे फ्लाई ओवर ने क्षेत्र की लगभग 12 कॉलोनियों के हजारों निवासियों की दिनचर्या को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। पीड़ित कालोनियों के वाशिंदों ने जिलाधिकारी से भेंट कर समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया। जिलाधिकारी ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
नागरिकों का कहना है कि ग्वालियर रोड पर फ्लाईओवर निर्माण के समय वर्षों तक बिना किसी सर्विस रोड के लोग गिरते-पड़ते, जान जोखिम में डालकर आवागमन करते रहे और जब फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया, तब आधा-अधूरा, ऊबड़-खाबड़, असुरक्षित और असुविधाजनक सर्विस रोड बनाया गया — वह भी सिर्फ नाम मात्र के लिए।
अब, जब जनता को राहत की उम्मीद थी, तो मुख्य रास्ते पर बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर उसे पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया गया है। पूछने पर बताया गया कि यह जीना (सीढ़ी) बनाने के लिए किया जा रहा है, ताकि फ्लाईओवर पर चढ़ा जा सके। लेकिन इसके चलते क्षेत्र का संपर्क मार्ग ही समाप्त हो गया है। उन्होंने बताया कि यहाँ एक अस्पताल और एक स्कूल भी स्थित है, जहाँ अब पहुँच पाना आम लोगों के लिए सपना बन गया है। बीमार मरीज, स्कूली बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं — सभी बुरी तरह प्रभावित हैं।
लोगों का कहना है कि सरकार जिस सुविधा की बात कर रही है, वह उनके लिए “सजा” बन चुकी है। जीवन जीने का मूलभूत अधिकार उनसे छीन लिया गया है। क्षेत्र की स्थिति जंगली जीवन से भी अधिक कष्टदायक हो चुकी है। जनता का यह भी आरोप है कि योगी सरकार की जनहितकारी योजनाओं को स्थानीय अधिकारी गलत रूप में लागू कर सरकार की मंशा को गुमराह कर रहे हैं। अफसर अपनी ज़िम्मेदारी से बचने के लिए हजारों लोगों को अनावश्यक परेशानी में डाल रहे हैं।
उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की
1. इस गंभीर जनसमस्या का मौका मुआयना कर स्वयं वास्तविक स्थिति का आकलन करें।
2. मुख्य रास्ते को पूर्ववत शीघ्र खुलवाने की व्यवस्था करें।
3. सेतु निगम द्वारा तोड़े गए मार्ग पर सुरक्षित एवं सुगम सर्विस रोड का निर्माण कराया जाए।
जनहित में शीघ्र निर्णय और कार्यवाही ही जनआस्था को बनाए रख सकती है। हमें आशा है कि जिला प्रशासन इस संवेदनशील मुद्दे पर तत्परता से कार्य करेगा और क्षेत्रवासियों को राहत दिलाएगा।
लक्ष्मी रमन त्रिपाठी,बीर सिंह , मनोहर सिंह एडवोकेट, वी के शर्मा एडवोकेट , संजीव मिश्रा, के पी सिंह,भूपेंद्र सिंह राजावत, डॉ शैलेन्द्र वार्ष्णेय,लाखन सिंह, बादल जी, आलोक उपाध्याय , राहुल तिवारी पार्षद, आकाश साहू, दीपक राजपूत,ऋतु राज तिवारी, जे एन पांडेय, राम खिलावन,प्रशांत गुप्ता, दीपक अग्रवाल, प्रीति पटेल, बबीता अहिरवार, गोपाल दास मोदी,मृत्युंजय कुमार, मुहम्मद शाकिर,राजेश कुमार, रूपेंद्र साहू,देवेंद्र सिंह, हिमांशु साहू, मोनू तिवारी आदि ने समस्याओं के निराकरण की मांग की।