दतिया/झांसी । भांडेर-दतिया रोड स्थित गांव दरियापुर के पास गुरुवार रात 8.30 बजे एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। गाड़ी सड़क किनारे एक खेत में जा पलटी। इस घटना में बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गयी और एक घायल युवती को उपचार के लिये झांसी रेफर किया है। गाड़ी सवार सभी लो सुरक्षित बताये जा रहे हैं। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मप्र पुलिस के अनुसार, कस्बा इंदरगंढ के गांव मडइयन निवासी विनोद पुत्र रमेश वंशकार अपनी 3 वर्षीय बेटी श्रद्धा, सास सुनीता पत्नी रामकुमार 50 और साली दीक्षा के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल गांव बैरछ जा रहा था। रास्ते में गांव दरियापुर टावर के पास स्कॉर्पिया गाड़ी ने टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में विनोद, सास सुनीता और 3 वर्षीय मासूम श्रद्धा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी वहीं, 17 वर्षीय साली दीक्षा गंभीर घायल है। जिसे उपचार के लिये जिला अस्पताल से झांसी रेफर किया गया है। इस घटनाक्रम में गाड़ी सड़क किनारे एक खेत में जा पलटी। फिलहाल कार सवार सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं। वही पुलिस मामले की जांच जुटी हुई है। तीनों शवों को पीएम के लिये भांडेर अस्पताल भेजा गया है।












