घटना सीसीटीवी में कैद, जांच पड़ताल जारी
झांसी। जिले में बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीछा थर्मल पॉवर कॉलोनी में चोरों ने अवर अभियंता के घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात व 16 हजार रुपए चोरी कर लिए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
बड़ागांव में पारीछा थर्मल पॉवर प्लांट में तैनात अवर अभियंता देवी लाल चौबे पारीछा कॉलोनी में परिवार के साथ निवास करते है। 16 अगस्त 2024 को वह अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर बुलंदशहर गए थे। गत दिवस उन्हे पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा पड़ा है। इस सूचना पर वह झांसी अपने घर पहुंचे तो देखा सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था अलमारी में रखे सोलह हजार की नकदी और सोने की अंगूठी तथा कुछ अन्य सामान गायब था।
चोरों द्वारा की गई चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।












