Oplus_16908288

झांसी। जिले के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को पिता पुत्री के साहस व सूझबूझ से दिनदहाड़े तिलंगों के लूट के मंसूबे नाकाम हो गये। इतना ही नहीं ग्रामीणों की मदद से दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले भी कर दिया। अब पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

दरअसल, ग्राम विजयपुर निवासी हरिकिशन कुशवाहा अपनी बेटी गुलशन कुशवाहा को बाइक से टकटौली से पठा लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में बाइक सवार तीन तिलंगे उनका पीछा करने लगे। बदमाशों ने अपनी बाइक हरिकिशन की बाइक के बगल में लगाकर बेटी गुलशन के गले के आभूषणों को झपटने का प्रयास किया।

बदमाशों के दुस्साहस से भयभीत होने के बजाय पिता-पुत्री दोनों शोर मचाते हुए तिरंगों से भिड़ गए। चीख-पुकार सुन कर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और घेराबंदी कर ली। इस दौरान दो बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए, जबकि तीसरा साथी बाइक समेत मौके से रफूचक्कर होने में सफल हो गया।

ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिए। घटना की सूचना तुरंत मऊरानीपुर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में थाने ले जाकर पूछताछ की।

लोगों का कहना है कि मऊरानीपुर और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से लूट, छिनैती और चोरी जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में दहशत है। संभावना है कि लूट की वारदातों में पकड़े गए बदमाशों का हाथ हो सकता है। मऊरानीपुर कोतवाल का कहना है कि दो बदमाश पकड़े गए हैं, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।