Oplus_16908288

व्यापारियों व आपरेटर का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा, नगर आयुक्त से मिले पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद दिया ज्ञापन

झांसी। अंतर्राज्यीय बस स्टैंड पर नगर निगम की दुकानों के किराये में बढ़ोतरी का विरोध शुरू हो गया है और मोर्चा समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव व कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने संभाला है। बुधवार को नेता द्वय अपने समर्थकों और प्रभावित दुकानदारों के साथ नगर निगम पहुंच गए। इस दौरान दुकानदारों ने हाथों में तख्तियां लेकर नगर निगम के गेट पर जमकर नारेबाजी की। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद ने नगर आयुक्त से इस मामले में बात करते हुए किराया न बढ़ाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान पूर्व मंत्री ओर पूर्व सांसद ने बताया कि बस स्टेंड के व्यापारियों को नगर निगम द्वारा लाइसेंस फीस लेकर बस मालिकों और दुकानदारों को दुकानें आवंटित की गई थी। जिसका दस हजार रुपए साल का किराए था। लेकिन नगर निगम द्वारा अब किराया दस हजार की जगह चालीस हजार रुपया वसूल कर जबरन दुकान मालिकों को किराएदार बनाया जा रहा है। साथ ही नगर निगम द्वारा यात्री शेड हटा कर स्मार्ट सिटी के नाम पर छाता टांग कर करोड़ों रुपए का घोटाला कर दिया ओर बस यात्रियों की सुविधाओं को छीन लिया।

उन्होंने बताया कि यात्रियों और बस मालिकों वहां के दुकानदारों को सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। पानी पीने की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने ज्ञापन में चेतावनी देते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा जबरन बुलडोजर ले जाकर वहां अतिक्रमण हटाने के नाम पर तोड़फोड़ की गई है। उन्होंने कहा कि असुविधाओं को दूर कर सुविधाएं उपलब्ध कराएं साथ ही किराया बढ़ोत्तरी नहीं की जाए। उन्होंने कहा बस व्यापारी और दुकानदारों का उत्पीड़न नहीं रुका तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे।