झांसी। झांसी जिले के ब्लाक बंगरा निवासी कविता पत्नी मनोज को रात 8 बजे प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद उन्होंने 102 एंबुलेंस के लिए फोन किया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा महिला को घर से जब अस्पताल लाया जा रहा था तो रास्ते में अधिक प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद 102 एंबुलेंस में मौजूद इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन मोनू द्वारा रास्ते में गाड़ी रुकवाकर महिला की सुरक्षित डिलेवरी करवाई गई और फिर महिला सहित बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा भर्ती किया गया। एंबुलेंस चालक दशरथ और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन मोनू द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया जायेगा।