झांसी। उमरे के झांसी मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल एप की सुविधा उपलब्ध है। उक्त सुविधा उपयोग कर मंडल के औसतन 05 हजार यात्री प्रतिदिन अनारक्षित बुक टिकट पर ट्रेनों में सफर कर रहे है, और कतार में लग कर टिकट खरीदने जैसी असुविधा से बचे हैं । परन्तु अभी भी आम जनमानस जानकारी के अभाव में लम्बी लाइन में लग कर टिकट ले रहे है, जिनसे उनका समय बर्बाद एवं अन्य परेशानियों का सामना पड़ रहा है। रेलवे ने यूटीएस एप से जनरल टिकट बुक करने की अधिकतम 20 किलोमीटर की सीमा में टिकट बुक करने की बाध्यता को भी समाप्त कर टिकट खरीद प्रक्रिया का सरलीकरण किया है। जिसके बाद अब यात्री किसी भी स्थान से टिकट एप से बुक कर सकते है।
ऑनलाइन जनरल रेल टिकट बुकिंग का सरल प्रक्रिया-
• गूगल प्ले स्टोर, विन्डों स्टोर एवं एप्पल स्टोर पर यूटीएस नाम से एप उपलब्ध है।
• उपरोक्त किसी भी स्टोर से एप डाउनलोड करें।
• टिकिट बुक करने हेतु लॉग इन करें।
• लॉग इन आई.डी. मोबाइल नम्बर में रजिस्टर करें।
• मेसेज के द्वारा प्राप्त चार अंको के पासवर्ड का उपयोग करें।
• टिकिट बुक करने हेतु आर- वालेट का उपयोग करें।
• आर-वालेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग, यूपीआई अथवा यू.टी.एस. काउन्टर द्वारा न्यून्तम
रुपये 100/- तथा अधिकतम रुपये 9500/- तक रुपये 100/- के गुणांक में रिचार्ज करें।
मोबाइल एप से मिलने वाले लाभ –
• आपका मोबाइल ही आपका टिकट I
• मोबाइल आफ लाइन मोड में होने पर भी टिकट प्रदर्शितन I
• तुरंत टिकट बुक करने की सुविधा I
• लम्बी कतार से राहत एवं समय की बचत I
• पेपर की बचत, गो पेपरलेस I
• गो कैशलेस एप द्वारा तनाव रहित टिकट बुक की सुविधा।
मोबाइल एप पर उपलब्ध सुविधाएँ-
• अनारक्षित टिकिटों की बुकिंग सुविधा I
• सीजन टिकिट जारी एवं नवीनीकरण I
• पेपर टिकिट एवं पेपरलेस टिकट दोनों प्रकार के टिकट I
• आर-वालेट की शेष रकम चेक की सुविधा, आर-वालेट सरेन्डर कर किसी भी स्टेशन पर रकम प्राप्त की जा सकती है, बुक किए टिकटों का विवरण चेक किया जा सकता है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, झाँसी अमन वर्मा ने यात्रियों से अपील की है कि UTS ऑन MOBILE एप्प का अधिकतम उपयोग कर कतार में लगने जैसी असुविधा से बचें तथा स्मार्ट यात्री बनकर अपने बहुमूल्य समय की भी बचत करें I