झांसी। झांसी में रेप पीड़िता तीन साल की बच्ची और उसके परिजनों से मंगलवार को सपा का प्रतिनिधिमंडल मिला और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज है।
गौरतलब है कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक गरौठा दीपनारायण सिंह यादव दुष्कर्म पीड़ित बच्ची और उसके परिजनों से मिले. सपा नेताओं ने पीड़ित परिवार को इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की। इस दौरान पूर्व सांसद ने इस तरह की घटनाओं को आम बताया वहीं पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने आरोपी को जल्द फांसी दिए जाने की मांग की।
झांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्र में पिछले दिनों तीन साल की आदिवासी बच्ची के साथ दरिंदगी हुई थी। चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि सपा हर तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. वो बच्ची को न्याय दिलाने के साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व सुरक्षा दिलाने के लिए लड़ने को तैयार खड़े हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा राज में इस तरह की घटनाएं आम हो रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि मंडल के सदस्य रिपोर्ट लखनऊ पार्टी कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश सरकार से मांग करेंगे।
पूर्व विधायक दीपनारायण ने कहा कि इस सरकार में रेप जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं। पूरे प्रदेश में जंगलराज है और अपराधियों का बोलबाला है। उन्होंने गिरफ्तार दुष्कर्मी को फांसी देने के साथ ही कहा कि जिला प्रशासन बच्ची के परिजनों को सुरक्षा देने के साथ ही उन्हें मुआवजा दे।पूर्व विधायक ने कहा की आरोपी को पुलिस ने जेल भेजकर अपना काम पूरा कर दिया है अब सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि आरोपी को जल्द से जल्द फांसी के फंदे तक पहुंचाए।