झांसी। मतदान समाप्त होने के बाद चुनावी रंजिशें सामने आने लगीं हैं। जिले के थाना टहरौली क्षेत्र के खिल्लावारी गांव में दो पार्टी के समर्थकों के दो गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस हमले में दो महिलाओं समेत बारह लोग घायल हो गए। उनको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर सीओ अजय श्रोत्रिय की अगुवाई में भारी पुलिस बल भी मौके पर जा पहुंचा। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है
टहरौली के खिल्लावारी गांव निवासी छत्रपाल दांगी भाजपा समर्थक और रूप सिंह कांग्रेस समर्थक हैं। मतदान के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई थी। हंगामे की सूचना पर पहुंचे एसडीएम समेत प्रशासनिक अमला ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर विवाद शांत करा दिया था।
इसके बाद दोनों पक्षों में मंगलवार को झगड़ा हो गया। भाजपा समर्थक छत्रपाल का आरोप है कि भाजपा के पक्ष में मतदान कराने से नाराज विपक्षी मंगलवार सुबह करीब सात बजे उसके घर में घुस गये और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। घर में मौजूद लोगों को मारपीट करके घायल कर दिया। मारपीट में छत्रपाल, शिवराज, पोलिंग एजेंट रोहित, अंकित आदि के हाथ एवं पांव में गहरी चोट आ गई।
उधर, रूप सिंह के पक्ष का आरोप है कि मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग रोकने की वजह से आरोपियों ने रंजिशन भूपेंद्र पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। बीच बचाव के लिए जब उसकी पत्नी रामकुमारी, बेटी सुनीता, दिलीप समेत अन्य घायल हो गए। आरोपी जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग निकले। घायलों को पहले गुरसराय स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां से मेडिकल परीक्षण कराने के लिए उनको झांसी रेफर कर दिया गया।
मारपीट होने की सूचना पर सीओ अजय श्रोत्रिय, सकरार थाना प्रभारी नीलेश कुमारी, टहरौली थाना प्रभारी विनय दिवाकर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जा पहुंच गए और जांच पड़ताल की। इस घटनाक्रम के बाद मदद के लिए दोनों पक्षों ने घायलों के साथ अपने अपने उम्मीदवारों से सम्पर्क किया।