झांसी। थाना कोतवाली में तैनात सिपाही जो चुनाव उड़न दस्ता में ड्यूटी दे रहा था को बुधवार को चुनावी ड्यूटी पर जौनपुर जाना था। मंगलवार को रेस्ट पर दोपहर उसने घर में खाना खाया। कुछ देर बाद तबीयत अचानक बिगड़ने पर उपचार हेतु भर्ती कराया गया, किंतु देर सायं उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
मूल रूप से आगरा के सिंकदार थाना के पनवारी गांव निवासी कुंज बिहारी (42) सेना से रिटायर्ड होने के बाद 2021 में यूपी पुलिस में भर्ती हो गए। पिछले करीब डेढ़ वर्ष से शहर कोतवाली की खंडेराव चौकी में तैनात था। इन दिनों चुनाव में उड़नदस्ते टीम के साथ उसकी ड्यूटी लगी थी। बुधवार को उसे चुनाव ड्यूटी में जौनपुर जाना था। मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे उसने घर में खाना खाया। कुछ देर बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उपचार के लिए उसको लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां देर-शाम उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने उनकी मौत की सूचना पुलिस को दी। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक उनकी मौत की वजह ब्रेन स्ट्रोक बताई गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजह मालूम चल सकेगी।