झांसी रेल मंडल में वृहद स्तर पर चला टिकट जांच महाअभियान, 12.60 लाख रुपए वसूले 

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व मे रेल सुरक्षा बल तथा जी आर पी के साथ बिना टिकट/अनियमित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की रोकथाम / हतोत्साहित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को मंडल के सभी प्रमुख स्टेशन के साथ-साथ ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध किलाबंदी कर जाँच करायी गई । चेकिंग के दौरान ट्रेन तथा स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा, लोग इधर उधर भागते दिखे तो कोई अपने परिचितों का परिचय देते रहे ।

जांच अभियान में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, बांदा, ललितपुर, उरई, मोरना ,चित्रकूट धाम कर्वी, टीकमगढ़, खजुराहो सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर सघन जांच अभियान चलाया गया। अभियान में इन स्टेशनों के सभी प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, खानपान स्टॉल चेक किए गए व मंडल स्टेशन से गुजरने वाली यात्री गाड़ियों के सभी कोचों को जिनमें महिला व दिव्यांग कोच भी शामिल रहे उनकी सघन जांच की गई ।

जांच में पूरे झांसी मंडल में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, धूम्रपान एवं गंदगी फैलाने के 1605 प्रकरण पकड़े गए, जिनसे 12.60 लाख रुपए रेल राजस्व वसूल किया गया।