– एनसीआरएमयू को वर्कशॉप से एक व सीएमएलआर से एक सीट ही मिली

झांसी। ECC डेलीगेट चुनाव में 27 जून को मतगणना हुई जिसमें वर्कशॉप में NCRES पैनल (चुनाव चिन्ह सूरज) के 6 प्रत्याशियों ने विजय पताका फहराई। NCRES के अजय वर्मा ने सर्वाधिक 1217 मत प्राप्त किये जबकि सतीश मीना को 1072, दिनेश कुमार को 1025, नील जॉन रॉबर्ट्स को 911, शैलेन्द्र कुमार कुशवाहा को 896, मनोज कुमार जैन को 885 मत प्राप्त किये। इसके अलावा एनसीआरएमयू के (लैम्प चुनाव चिन्ह) जितेन्द्र कुमार वर्मा 1133 मतों से विजई रहे जबकि सीएमएलआर वर्कशॉप से मस्त राम मीना 317 मत हासिल कर विजई रहे। इस तरह वर्कशॉप व सीएमएलआर की आठ सीटों में 6 पर एनसीआरईएस व दो सीट पर एनसीआरएमयू विजयी रही।

इस चुनाव में गैर मान्यता प्राप्त संगठन यूएमआरकेएस (मुट्ठी बाली) ने भी वर्कशॉप में अपने प्रत्याशी उतारे थे और जबरदस्त रणनीति बना कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के भागीरथी प्रयास किए पर एक भी प्रत्याशी को विजयश्री हासिल नहीं हुई।

इधर, वर्कशॉप से 6 डेलीगेट चुने जाने पर NCRES के सचिव इंद्र विजय के नेतृत्व में विजयी जुलूस निकालकर कारखाने का भ्रमण कर सभी सम्मानित साथियों द्वारा मत एवं सहयोग प्रदान किया उसके लिए ह्रदय की गहराइयों से आभार जताया तत्पश्चात 6 प्रत्याशियों का NCRES कार्यालय पर माल्यार्पण कर स्वागत किया !

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह, मंडल मंत्री भानुप्रताप सिंह चंदेल, विवेक चड्डा, टी.पी.सिंह, कामता प्रसाद साहू, संजीव नायक, ए.के.चिश्ती, रजत मौर्य, पृथ्वीराज चौहान, गौरव बमौते, पंकज साहू, किरण प्रकाश राजपूत, अनिल बुंदेली, जी.एस.कुशवाहा, देवपाल सिंह, अजय चौहान, माधव सोनकर, सूरज कुशवाहा, आबिद खान, हर्ष रिछारिया, रामवीर सिंह, चंद्रभान वर्मा, जगदीश रायकवार, लक्ष्मीकांत, विशाल सिंह, योगेश श्रीवास्तवा आदि मौजूद रहे। अंत में विवेक चड्डा ने आभार व्यक्त किया।