Oplus_16908288

झांसी। जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के गाँव मेढकी में 24 अगस्त की रात्रि लगभग 1:30 बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से बाड़े में 67 भेड़ों की मौत हो गई।

मऊरानीपुर के गाँव मेढकी निवासी मातादीन व प्रमोद कुमार पुत्रगण दयाराम की संयुक्त रूप से 67 भेडें जो बाड़े में थीं तभी रात्रि लगभग 1:30 बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत का शिकार हो गईं। दरअसल, मातादीन और प्रमोद कुमार दोनों सगे भाई हैं जिनके पास लगभग 10 बीघा खेती योग्य जमीन है उस जमीन पर दोनों भाइयों ने तीन-तीन लाख रुपए का केसीसी ऋण लिया हुआ है। सरकारी बैंकों से दोनों भाइयों के ऊपर लगभग 6 लाख का सरकारी कर्ज है। इस वर्ष खेती बारिश के चलते चौपट हो गई खेतों में बुवाई नहीं कर पाए दोनों भाइयों का ले देकर भेड़ पालन का काम था जिस पर 24 अगस्त की रात्रि को बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से उनकी 67 भेड़ों की मौत हो जाने से लगभग 6लाख रुपए का नुकसान हो गया।

भेड़ों की मौत हो जाने से पूरा परिवार सदमे में है। परिजनों ने बताया बच्ची की शादी भी तय कर दी थी, फरवरी में शादी भी करनी थी लेकिन बड़ा नुकसान होने पर कहीं ना कहीं परिवार में भारी हताशा छा गई है। घटना की सूचना मिलते ही यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार परिजनों से मिले ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद की बात कही।

परिहार ने कहा इस समय किसान फसल बर्बादी की मार झेल रहा है वही इस परिवार के ऊपर कुदरत की मार पड़ी है जिससे किसान का काफी नुकसान हो गया है। परिहार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एवं जिलाधिकारी झांसी से किसान को 72 घंटे के अंदर नुकसान की भरपाई की मांग की।