झांसी। मंगलवार को किसी व्यक्ति की लापरवाही के चलते झांसी में कच्चे रेल पुल के निकट रेल लाइन किनारे झाड़ियों में लगी आग से मेमो सहित दो गाड़ियों का संचालन प्रभावित रहा।

मंगलवार की देर सायं दिल्ली – झांसी रेल लाइन पर कच्चे पुल के पास रेल लाइन किनारे झाड़ियों में अचानक आग लग गई। धीरे धीरे आग रेल लाइन किनारे पहुंचने लगी। सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। इधर आग लगने से सुरक्षा की दृष्टि से कुछ ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान खड़ी ट्रेन से उतर कर कई यात्री पैदल ही झांसी स्टेशन की तरफ रवाना हो गए।