झांसी। आई. डी. ए. झाँसी शाखा द्वारा अध्यक्ष डॉ. साकेत सक्सेना एवं सचिव डॉ. शरद कुमार की अध्यक्षता में अलाइनर अवेयरनेस प्रोग्राम के अन्तर्गत सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे आई. डी. ए. के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. धीरज प्रकाश उपस्थित रहे।

दू फोर्स क्लीयर अलाइनर के डॉ. राज पार्थदेव ने टेढे मेढें दाँतों के इलाज की आधुनिक चिकित्सा पद्यति क्लीयर अलाइनर (Clear Aligners) पर व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूजा श्रीवास्तव ने किया। इस कार्यक्रम मे डॉ पंकज प्रकाश, डॉ विजय भारद्वाज, डॉ राज कमल श्रीवास्तव, डॉ गौरव गुप्ता बिस्वारी, डॉ प्रगति गुप्ता, डॉ कौशल सिंह, डॉ राघवेन्द्र कनकने, डॉ अजहर, डॉ निकिता जैन, डॉ अंसुमा गुप्ता, डॉ पूजा तिवारी, डॉ जयेष जैन, डॉ संचिता जैन, डॉ मेघा गुप्ता, डॉ पूनम मुस्तारिया, डॉ पियूष सिंघल, डॉ दिनेश समनानी, डॉ रूमित श्रीवास्तव, डॉ जुबैर, डॉ धीरज साहू उपस्थित रहे। अंत मे डॉ. शिवाशीष खरे एवं टू फोर्स क्लीयर अलाइनर के कोऑर्डिनेटर डॉ उपेश चौहान ने आभार व्यक्त किया।