Oplus_131072

झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी मालगाड़ी की कोयला से भरी एक वैगन से अचानक धुआं निकलने से अफरातफरी मच गई। समय रहते वैगन में पानी की बौछार कर धुआं को शांत किया गया। इसके बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया। झारखंड से कोयला लेकर मध्य प्रदेश के बीना जा रही थी मालगाड़ी।

गौरतलब है कि भीषण गर्मी के चलते शहर दहक रहा है, आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जनसाधारण को हीट स्ट्रोक से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। प्रचंड गर्मी से बेहाल हुआ झांसी में गर्मी कि पारा 47 डिग्री पार कर गया है। इस हालत में मालगाड़ी की वैगन में भरा कोयला घर्षण के कारण धुआं छोड़ने लगता है और समय रहते ध्यान नहीं दिए जाने पर आग लग जाती है। यह तो अच्छा रहा उक्त मालगाड़ी झांसी स्टेशन पर खड़ी थी। जिससे समय रहते पानी की बौछार कर आग लगने से बचा ली। यदि यही स्थिति मार्ग में होती तो आग लग सकती थी। झारखंड से कोयला लेकर मध्य प्रदेश के बीना जा रही थी मालगाड़ी।