उरई। डीसीए जालौन द्वारा पुलिस लाइन उरई में कराया जा रहे अंडर 14 ट्रिपल सीरीज की फाइनल लीग का पहला मुकाबला यूथ क्रिकेट अकादमी इटावा बनाम वेद व्यास इंद्र क्रिकेट अकादमी कालपी के मध्य खेला गया जिसमें कालपी ने टॉस जीतकर पहलेजी गेंदबाजी की इटावा टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 138/8 रन बनाए जिसमें आर्यन सिंह ने 46 रन और बदल ने 23 रन तथा हर्ष गुप्ता ने 17 रन बनाए और कालपी के गेंदबाज श्यान,अनुकल्प सैनी ,अंश ठाकुर और लक्की भगत ने 1-1 विकेट लिए जिसके जवाब में कालपी की टीम ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया जिसमें कालपी की ओर से अनुकल्प सैनी ने नाबाद 69 रन और अंश आर्या ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली इटावा के गेंदबाज निखिल ने 2 विकेट लिए
वेद व्यास इंद्र क्रिकेट अकादमी कालपी ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया
ट्रिपल सीरीज का दूसरा मुकाबला यूथ क्रिकेट अकादमी इटावा बनाम पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी उरई के मध्य खेला गया जिसमें इटावा ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए इटावा की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 132/5 रन बनाए जिसमें देव ने 44 रन और बादल ने 33 रन और आर्यन ने 27 रन बनाए उरई के गेंदबाज अभिषेक सिंह ने 2 विकेट तथा ऋतिक ,रचित और प्रिंस ने 1-1 विकेट लिए जिसके जवाब में उरई की टीम 100 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसमें रचित ने 50 रन और चिराग ने 8 रन बनाए और ये मुकाबला यूथ क्रिकेट अकादमी इटावा ने 32 रनों से जीत लिया
दूसरा मुकाबला यूथ क्रिकेट अकादमी इटावा ने 32 रनों से जीता