झांसी। जिले के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ा में माता-पिता से झगड़े के बाद पुत्र इतने आवेश में आ गया कि उसने विषाक्त खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जनपद में सीपरी बाजार थानान्तर्गत बूढ़ा गांव निवासी लगभग 28 वर्षीय अरविंद अहिरवार पुत्र जानकी प्रसाद के दो बच्चे हैं। परिजनों के अनुसार वह शराब पीने का आदी था। जिससे तंग आकर अरविंद की पत्नी करीब 4-5 माह पहले अपने बच्चों को लेकर मायके में चली गई और वहीं रहने लगी। इसके बाद भी अरविंद की शराब पीने की लत समाप्त नहीं हुई थी।

विगत रात्रि उसका अपने माता-पिता से किसी बात को लेकर झगड़ हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर अरविंद ने विषाक्त खा लिया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।