झांसी। झांसी रेल मंडल में चल रही कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्री को अवैध वेंडर ने इस लिए पीटा उसने पानी की बोतल 14 रुपए की मांग ली थी। इससे गुस्साए वेंडर ने यात्री को पीटा। इसकी शिकायत यात्री ने की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

दरअसल, हजरत निजामुद्दीन से चलकर यशवंतपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 12630 कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक यात्री निजामुद्दीन से सवार हुआ था। ट्रेन जब झांसी पहुंचने वाली थी तो यश नाम के एक यात्री ने वेंडर से पहले समोसे खरीदे, इस पर वेंडर ने ओवर चार्जिंग करते हुए ज़्यादा पैसे ले लिए। इसके बाद यात्री ने रेल नीर की बोतल खरीदी तो भी वेंडर ने उसे 14 रुपए की बोतल 20 रुपए में बेच दी। युवक ने जब इसका विरोध करते हुए शिकायत दर्ज कराई तो मैनेजर ने भी उसे धमकाना शुरू कर दिया।

युवक ने बताया- आईआरसीटीसी के वेंडर वर्दी में थे, इसलिए वह उसे शिकायत करने पर पीट नहीं सके। लेकिन, उन्होंने एक दूसरे और अवैध वेंडर को वहां बुला लिया। इसके बाद अवैध वेंडर ने उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि जब उसने पुलिस से शिकायत करने की चेतावनी दी तो आरोपी ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर उसे पीटा।

IRCTC को भेजा मामला

कर्नाटक संपर्क क्रांति में युवक से मारपीट करने का वीडियो 3 अक्टूबर का बताया जा रहा है। पीड़ित यात्री ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर रेलवे से शिकायत की है। वहीं, इस मामले में रेलवे ने IRCTC को अवगत कराया है। पीड़ित युवक का कहना है कि ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से चलने के बाद सीधे झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर रुकती है। अवैध वेंडर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।