– जनता हक और अपने अधिकारों के लिए पतंग को वोट दें

झांसी। 223 झांसी सदर विधानसभा से ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रत्याशी हाजी सादिक अली ने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की नीतियों के बारे में जनता को जागरूक किया। इस दौरान छनियापुरा, अंदर ओरछा गेट, तलैया मोहल्ला, सागर खिड़की, तेलियानी बजरिया, जुगयाना मोहल्ला, बकरा मंडी आदि घनी आबादी के क्षेत्रों में जनसंपर्क व बैठक कर सादिक अली ने कहा वह और उनकी पार्टी विपक्षियों की विरोधी नीतियों से नहीं डरते हैं। उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष वेलस्टर असदुद्दीन ओवैसी एक मर्दे मुजाहिदीन बेबाक लीडर जो ओछी मानसिकता के लोगों से नहीं डरते। उन्होंने जेड सुरक्षा को नकारते हुए ए क्लास नागरिक बनने की पेशकश की है और शोषित वंचित दबे कुचले समाज को आजादी के साथ हिस्सेदारी दिलाने की बात की है। जनता जागरुक हो चुकी है आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मजलिस के बिना कोई भी कार का गठन नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि भागीदारी परिवर्तन मोर्चा उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहराएगा और झांसी विधानसभा में जनता का जन समर्थन भागीदारी परिवर्तन मोर्चा को मिल रहा है। जनता हम पर विश्वास कर रही है और हम जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे। झांसी विधानसभा में विकास ही विकास होगा, निशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली, पानी, सड़क, नाली, मोहल्ला क्लीनिक के साथ सुरक्षा और सम्मान एक ही है। पतंग के निशान पर वोट करें। वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा अब जिसकी जितनी हिस्सेदारी अब उसकी उतनी भागीदारी होगी। जनसंपर्क के दौरान चुनाव प्रभारी अलाउद्दीन कुरेशी, जिला अध्यक्ष सैयद अतहर अली, यूथ जिलाध्यक्ष जिला सादिक, सचिव कामरान सिद्दीकी, सैयद मुनव्वर अली, राशिद पठान, फुरकान, सलमान खान, मोनू, दयाराम कुशवाहा, रुपेश प्रजापति, दीनानाथ बाल्मीकि, दीपक कुशवाहा, दीपचंद कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा, बॉबी सिद्दीकी, मोनू, शाहरुख खान, रईस खान, रेहान अली, वसीम अली आदि उपस्थित रहे।