– भाजपा के खोखले विकास से दुखी ग्रामीणों को सपा से उम्मीद

झांसी। बबीना विधानसभा से समाजवादी पार्टी के युवा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव ने समर्थकों के काफिले के साथ शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में गली गली, खेत खलिहान में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से जनसंपर्क करते हुए विकास के लिए 20 फरवरी को होने वाले मतदान में साइकिल का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को विजई बनाने की अपील की।

प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव ने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत रसीना गांव से की। इसके बाद उन्होंने रतनपुर, सिमिरिया, बंगरउ, फूलपुर, गुवावली, चोपरा, नोहरा, महेशपुर, खाड़ी आदि गांवों में मतदाताओं से न केवल जनसंपर्क किया, बल्कि उनकी समस्याओं को भी विस्तार से जाना। इस दौरान गांवों में विकास के नाम पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा खोखले दावे सामने आए, गांव की सड़कों की हालत खस्ताहाल मिली। ग्रामीणों ने बताया कि वे अन्ना जानवरों से बुरी तरह से परेशान हैं। यशपाल सिंह यादव ने कहा कि गांव के लोगों को समय से खाद बीज नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी खेती किसानी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। पिछले दिनों हुई बारिश तथा ओलावृष्टि ने ग्रामीणों की फसल को बर्बाद कर दिया और मुआवजे के नाम पर उन्हें आश्वासन तक नहीं मिला। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि यदि सभी ने मिलकर उन्हें आशीर्वाद दिया तो गांव की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाएगा।     समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव ने कहा कि जब-जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है, तब तक सबसे ज्यादा काम गांवों के विकास के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि के नाम पर भारतीय जनता पार्टी ने किसानों के साथ मजाक किया है। किसानों की आय दोगुनी करने के दावे खोखले साबित हुए हैं। हालत यह है कि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य भी नहीं मिल पाया। आय दोगुनी होना तो दूर की बात है। यशपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गांव की समस्याओं का गहराई से अनुभव किया है, इसीलिए उन्होंने गांवों के गरीबों को 5 साल तक फ्री राशन देने की घोषणा की है। सबसे ज्यादा लोग बिजली के बिल की मार से परेशान है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री दिए जाने का वायदा घोषणा पत्र में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का इतिहास रहा है कि जो कहती है, वह करके दिखाती है। सच्चाई यह है कि पिछले 5 सालों में गांवों में विकास के नाम पर कुछ हुआ ही नहीं, बल्कि सारे के सारे गांवों को 25 साल पीछे धकेल दिया गया। यशपाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का झूठ और फरेब अब सभी के सामने आ गया है। जनता सब कुछ जान चुकी है और इसीलिए अब जनता ने झूठ और फरेब का साथ देने के बजाय उसका साथ देने का मन बना लिया है, जिसने उनके लिए न केवल कल्याणकारी काम किए, बल्कि तमाम योजनाओं को लागू भी किया। उन्होंने कहा कि गांवों में समाजवादी पार्टी की जबरदस्त लहर है और इस चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।