आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त चैकिंग में मिली सफलता

झांसी। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/ रेसुब/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज के आदेशों के अनुपालन में व पुलिस अधीक्षक (रेलवे ) झांसी और मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब झांसी के निर्देशन में निरीक्षक पंकज कुमार पांडे जीआरपी थाना झांसी व निरीक्षक रविंद्र कुमार कौशिक रेसुब वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के नेतृत्व में “ऑपरेशन सतर्क ” के तहत आरपीएफ व जीआरपी झांसी द्वारा स्वतंत्रता दिवस व आगामी त्योहारों के उपलक्ष्य में यात्रियों के सामान की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 4/5 से दो व्यक्तियों को अवैध रूप से दो बैगों में 16.903 किलोग्राम सफेद धातु (चांदी) कीमत 1014180 रुपए लगभग ( 10 लाख 14 हजार 180 रुपए ) के साथ पकड़कर बरामदगी की गई। उक्त व्यक्तियों को मय बरामद माल के वाणिज्य कर विभाग झांसी को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया l

पकड़े गए व्यक्तियों का नाम लक्ष्मण प्रसाद गर्ग पुत्र द्वारका प्रसाद गर्ग व भरत शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी कस्बा व पोस्ट नदबई थाना नदबई जिला भरतपुर (राजस्थान) बताया गया है।

बरामद करने वाली टीम
रेसुब पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन
01.उ0नि0 हरिओम सिंह सिकरवार
02.उ0नि0 सतीश लाठर
03.आर0 सुरेंद्र सिंह बिष्ट

जीआरपी झांसी से
01. निरी. त्रिपुरेश कौशिक
02. उ.नि. संजीव कुमार दीक्षित
03. हे.कां. माजिद खान