विविध घटनाओं का माल, वारदातों में प्रयुक्त दो गाड़ियां व असलहा बरामद 

झांसी। झांसी पुलिस ने लूटपाट, चोरी और डकैती जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम देने वाले 5 शातिर बदमाशों के गिरोह को गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी, मोबाइल और लग्जरी गाड़ियों को बरामद कर लिया। बदमाशो के खिलाफ 15 से 27 मुकदमे दर्ज हैं।

अपराधिक घटनाओं पर अकुंश लगाने के लिए झांसी पुलिस लगातार गश्त करते हुए बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान जनपद की मोंठ, पूंछ और एरच थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एरच तिरहे के पास घेराबंदी कर 5 बदमाशों को पकड़ लिया जबकि उनके दो साथी भागने में सफल हो गए। पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस ने 95 हजार रुपए नकद, दो तमंचा और 7 कारतूस, 4 मोबाइल, एक स्कार्पियो कार और एक एक्सयूपी कार व दो बंडल आलानकब बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह के अनुसार पकड़े गये बदमाशों ने अपने नाम गयापाल निवासी ग्राम मकरबई थाना कबरई जिला महोबा, छोटे लाल कुशवाहा निवासी ग्राम मौदहा थाना मौदहा जिला हमीरपुर, नरेन्द्र पाल निवासी मकरबई थाना कबरई जिला महोबा, सुंदर निवासी गांधीगंज थाना मऊरानीपुर जिला झांसी, अजय कुशवाहा निवासी मकरबई थाना कबरई जिला महोबा बताया। भागे गए बदमाशों के नाम महेन्द्र पाल निवासी मकरबई थाना कबरइ जिला महोबा और बाबूराम पाल निवासी मकरबई थाना ककरबई जिला महोबा बताए गए।

पूछतांछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने ग्राम खिल्ली, ग्राम भुजौंद, सेमरी, डकौर, दतिया मप्र जिले में लूटपाट, डकैती और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है। घटनाओं को अंजाम देने से पहले वह रैकी करते। इसके बाद मौका लगते ही घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से निकल जाते हैं।

उन्होंने बताया कि पकड़े गये बदमाशों में गयापाल के खिलाफ 27 मुकदमे दर्ज हैं। इसी क्रम में नरेन्द्र के खिलाफ 11 और छोटे लाल के खिलाफ 15, सुंदर के खिलाफ 2 व अजय कुशवाहा के खिला। 3 मुकदमें दर्ज हैं। बदमाशों के खिलाफ सबसे अधिक महोबा जिले में दर्ज है। साथ ही झांसी, जालौन और दतिया में दर्ज है। बदमाशों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की।