झांसी। शिक्षक विधायक निर्वाचन 2023 चुनाव के लिये भाजपा प्रत्याशी डॉ0 बाबूलाल तिवारी ने अपने समर्थकों के साथ लक्ष्मी व्यायाम मन्दिर इंटर कॉलेज, पं0 कृष्ण चन्द्र शर्मा इंटर कॉलेज, एस0पी0आई इंटर कॉलेज झांसी, राजश्री पुरुषोत्तम दास टण्डन हायर सेकेण्डरी स्कूल और लोकमान्य तिलक कन्या इंटर कॉलेज झांसी, एवम बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी के शिक्षक मतदाताओं से सम्पर्क कर शिक्षकों के हित में 30 जनवरी को होने वाले मतदान में मतपत्र में नाम के आगे (1) लिखकर प्रथम वरीयता मत देने की अपील की ।

वहीं सीपरी बाजार क्षेत्र के स्कूलों में भाजपा मण्डल अध्यक्ष राहुल सैनी, राकेश शिवहरे, शशांक जी गुरनानी, प्रयांशु डे, प्रदीप शर्मा, चित्रांश द्विवेदी, मुकेश यादव, विशाल रायकवार के नेतृत्व मे केन्द्रीय विद्यालय नं0 3, निर्मला कान्बेन्ट स्कूल, कैथेड्रल स्कूल, माउण्ट लिटरा स्कूल, शीयर वुड स्कूल, सरस्वती ज्ञान मन्दिर, राधाकृष्णन पब्लिक स्कूल, महात्मा हंसराज स्कूल और जय एकेडमी में अपने समर्थकों के साथ सम्पर्क कर भाजपा शिक्षक डस्ब् प्रत्याशी डॉ0 बाबूलाल तिवारी को प्रथम वरीयता मत प्रदान करने का अनुरोध किया।

प्रेमनगर नगरा क्षेत्र के स्कूलों में डॉ0 जितेन्द्र नायक, डॉ0 ज्योति गुप्ता, जगदीश परिहार, मनीष गुप्ता आदि ने सेन्ट जोसेफ इंटर कॉलेज नगरा, डॉन बॉस्को इंटर कॉलेज, जनक इंटर कॉलेज, इकार एकेडमी, एम0 एस0 राजपूत इंटर कॉलेज, कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज, और राईजिंग फ्लोवर इंटर कॉलेज, मे जनसम्पर्क कर शिक्षक विधायक डस्ब् पद के लिये डॉ0 बाबूलाल तिवारी के समर्थन में मतदान करने की अपील की।
इसी प्रकार सदर मंडल अध्यक्ष अनिरूद्ध दुबे के नेतृत्व में किशन त्रिपाठी, धीरज अग्रवाल, सचिन शर्मा, बन्टी बुन्देला आदि ने सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज सदर बाजार, सरस्वती ज्ञान मन्दिर भट्टागांव, माँ वैष्णों देवी इंटर कॉलेज खिरक्कपट्टी और सी0 एस0 कान्वेन्ट स्कूल खिरकपट्टी में सम्पर्क कर भाजपा शिक्षक डस्ब् प्रत्याशी डॉ0 बाबू लाल तिवारी को जिताने की अपील की। बडागाँव क्षेत्र में राहुल तिवारी ने डॉ0 बाबूलाल तिवारी के समर्थन में जनसम्पर्क किया।