देश में पाया दूसरा स्थान

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पत्रकारिता संस्थान के पूर्व छात्र एवं ललितपुर जिले के राजघाट कस्बे में जन्मे और काला पहाड़ गांव से संबंध रखने वाले नंद राम ने हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता हासिल की है।

नंद राम ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी से बीए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन किया है। इसके बाद उन्होंने भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया, फिर कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन विषय में एम.ए पूरा किया है। यही नहीं, नंद राम ने इग्नू से राजनीति शास्त्र में एम.ए. भी किया है और मास कम्युनिकेशन एवं राजनीति शास्त्र दोनों विषयों में यूजीसी-नेट क्वालीफाई भी हैं। पत्रकारिता संस्थान के समन्वयक में डॉ कौशल त्रिपाठी, डॉ जय सिंह, डॉ राघवेंद्र दीक्षित, डॉ अभिषेक कुमार, उमेश शुक्ला ने उनकी उपलब्धि पर हर्ष जताया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।