पावर व ट्रैफिक ब्लॉक से कई गाड़ियां निरस्त व आंशिक निरस्तीकरण
प्रयागराज। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया गया है कि उत्तर पश्चिम रेलवे में हो रहे निर्माण कार्य के लिए पावर और ट्रैफिक ब्लॉक के कारण निम्न गाड़ियों को निरस्त एवं आंशिक निरस्तीकरण करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है:-
गाड़ियों का निरस्तीकरण –
क्रम सं. गाड़ी सं. कहां से-कहां तक स्टेशनो के मध्य निरस्तीकरण प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी निरस्तीकरण की तिथि
1 22987 अजमेर-आगरा फोर्ट अजमेर-आगरा फोर्ट 02.02.25 को
2 22988 आगरा फोर्ट-अजमेर आगरा फोर्ट-अजमेर 02.02.25 को
गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण-
क्रम सं. गाड़ी सं. कहां से-कहां तक स्टेशनो के मध्य निरस्तीकरण प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी आंशिक निरस्तीकरण की तिथि
1 12195 आगरा फोर्ट-अजमेर खातीपुरा-अजमेर 02.02.25 को
2 12196 अजमेर-आगरा फोर्ट अजमेर-खातीपुरा 02.02.25 को
3 12987# सियालदह -अजमेर जयपुर-अजमेर 31.01.25 को
4 12988 अजमेर-सियालदह अजमेर-जयपुर 02.02.25 को
5 51973 मथुरा-जयपुर खातीपुरा-जयपुर 02.02.25 को
6 51974 जयपुर-मथुरा जयपुर-खातीपुरा 02.02.25 को
#गाड़ी सं.12987 सियालदह-अजमेर प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 31.01.25 को जयपुर स्टेशन तक ही जाएगी।
2.
रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि सियालदह मंडल के बल्लीघाट-बल्लीहाल्ट के मध्य आरयूबी के निर्माण हेतु पावर और ट्रैफिक ब्लॉक के कारण निम्न गाड़ियों मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है:-
गाड़ियो का मार्ग परिवर्तन-
क्रम सं. गाड़ी सं. मार्ग परिवर्तन वाया प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी मार्ग परिवर्तन की तिथि
1. 12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस दम दम -नैहाटी 23.01.25, 26.01.25
2. 12315 कोलकाता-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस दम दम -नैहाटी 23.01.25
3. 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस दम दम -नैहाटी 23.01.25, 24.01.25, 25.01.25, 26.01.25
4. 13167 कोलकाता-आगरा कैंट साप्ताहिक एक्सप्रेस दम दम -नैहाटी 23.01.25
5. 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दम दम -नैहाटी 23.01.25, 24.01.25, 25.01.25, 26.01.25
6. 12496 कोलकाता-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस दम दम -नैहाटी 24.01.25
7. 12379 सियालदह-अमृतसर जलियावाला बाग एक्सप्रेस दम दम -नैहाटी 24.01.25
8. 12260 बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस नैहाटी-दम दम 23.01.25, 24.01.25
9. 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस नैहाटी-दम दम 22.01.25, 23.01.25, 24.01.25, 25.01.25
10. 12320 ग्वालियर-कोलकाता एक्सप्रेस नैहाटी-दम दम 23.01.25
11. 13168 आगरा कैंट- कोलकाता एक्सप्रेस नैहाटी-दम दम 25.01.25
3.
रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बरुआचक स्टेशनों के मध्य रेल लाइन संख्या 257/एसपीएल पर गर्डर लांचिंग हेतु पावर और ट्रैफिक ब्लॉक के कारण निम्न गाड़ियों मार्ग परिवर्तन एवं रेग्युलेशन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है:-
1. गाड़ी सं. 19409 प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 18.01.25 को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
2. गाड़ी सं. 15707 प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 18.01.25 को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी।
3. गाड़ी सं. 15707 प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 19.01.25 को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी।
4. गाड़ी सं. 15707 प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 20.01.25 को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर- बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी।
5. गाड़ी सं. 15707 प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 21.01.25 को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर- बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी।













