ग्वालियर संवाद सूत्र। जीआरपी ग्वालियर ने ट्रेनों में यात्रियों के सामान की चोरी करने वाली गैंग को पकड़ कर आठ चोरियों का खुलासा कर लाखों रुपए कीमत का माल बरामद कर लिया है। पुलिस ने चोरी के जेवर खरीदने वाले सुनार को भी आरोपी बनाया है। यह गैंग जनरल कोच में चढ़ती है , कुछ लोग ऊपर बैठ जाते हैं और कुछ नीचे रहते हैं, ऊपर बैठे सदस्य यात्रियों के बैग से सामान चोरी कर लेते हैं, और अगले स्टेशन पर उतर जाते थे। कभी कभी ये भीड़ का लाभ उठकर यात्रियों के बैग तक चोरी कर ले जाते हैं ।
ट्रेन यात्री अनीता जाटव ने कुछ समय पहले ग्वालियर जीआरपी थाने में बैग चोरी की शिकायत की थी, उन्होंने बताया था कि वे परिवार के साथ इटावा ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन से भिण्ड जा रहीं थीं। बिरला नगर स्टेशन आने के पूर्व उनके ट्रॉली बैग की चैन खोलकर किसी चोर ने सोने की चार अगूंठी, सोने के तीन जोड़ी टॉप्स, सोने की नाक की बाली, चांदी के चार कमरबंद, चांदी के चार जोड़ी पायल, चांदी के बड़े के चूड़े व एक लाख नकदी अज्ञात चोरों ने ट्रेन में उड़ा दिए।
इस मामले के खुलासे के लिए जीआरपी एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने एक टीम का गठन किया और जीआरपी थाना प्रभारी बबीता कठेरिया को चोर का पता लगाने के निर्देश दिए, थाना प्रभारी ने चोरों को पकड़ने के लिए टीम को लगाया तो पुलिस को सूचना मिली कि एक गैंग भिंड ग्वालियर ट्रेन में चलती है, पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और चार आरोपियों को भिंड से गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने चोरों से सोने चांदी के जेवर खरीदने वाले सुनार को भी आरोपी बनाकर उसे भी पकड़ लिया।
गिरफ्तार सभी आरोपी मुरैना के रहने वाले हैं और ये भिंड ग्वालियर ट्रेन में चोरी करते हैं, पूछताछ में इन्होंने 8 चोरियां करना स्वीकार किया है। इनके नाम नाम गिर्राज जाटव, संदीप जाटव, संतोषी जाटव, सिकंदर जाटव और मोहित वर्मा हैं। आरोपियों से 7 लाख 38 हजार 700 रुपए के जेवरात और कई मोबाइल बरामद हुए हैं।