एसआई को टक्कर के बाद 30 मीटर तक घसीटा, मौत, साथी के साथ आत्मसमर्पण
राजगढ मप्र। राजगढ़ पुलिस लाइन में पदस्थ सब इंस्पेक्टर की कार से कुचलकर पचोर थाने की महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी ने हत्या कर दी। टक्कर के बाद 30 मीटर तक घसीटा घटना के बाद पल्लवी ने अपने साथी करण ठाकुर के साथ देहात थाने पहुंच कर कहा-हमने एसआई को मार दिया है। एसपी आदित्य मिश्रा ने एसडीओपी कार्यालय में महिला आरक्षक से देर रात तक पूछताछ की। बुधवार की सुबह देहात थाना प्रभारी गोविंद मीणा ने कहा है कि दोनों आरोपियों ने एसआई की हत्या करने का आरोप स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा है कि फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
दरअसल, एसआई दीपांकर गौतम मंगलवार दोपहर बाइक से ब्यावरा-देवास हाईवे पर देहात थाने की ओर जा रहे थे। फुंदा मार्केट में पेट्रोल पंप के सामने पल्लवी की कार ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एसआई उछलकर कार के बोनट और आगे के कांच पर लुढ़कते हुए सड़क पर आ गिरे। इसके बाद कार एसआई को करीब 30 मीटर तक घसीट ले गई। उनके सिर, बाएं पैर के घुटने और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें लगीं। वारदात को अंजाम देने के बाद पल्लवी और करण सीधे देहात थाने गए और पुलिस को जानकारी दी। इधर, मौके पर मौजूद दुकानदारों ने घायल एसआई को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया।
देहात थाना प्रभारी गोविंद मीणा, सिटी टीआई वीरेंद्र धाकड़ और पुलिस के अन्य अफसर अस्पताल पहुंचे। यहां एसआई गौतम को डॉ. संदीप नारायणे ने प्राइमरी इलाज के बाद भोपाल रेफर कर दिया। रास्ते में श्यामपुर के पास एसआई को खून की उल्टी हुई और उन्होंने दम तोड़ दिया। साथी पुलिसकर्मियों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भोपाल के चिरायु अस्पताल पहुंचाया।