झांसी । 3 जनवरी को झांसी मंडल के झांसी-धौलपुर सेक्शन के अंतर्गत आंतरी-संदलपुर लाइन (ARI-SLV) में तीसरी लाइन परियोजना के तहत महत्वपूर्ण सुधार कार्य आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस दौरान  निर्मित Distributed Electronic Interlocking प्रणाली का उन्नयन और नए सिग्नल तथा ट्रैक व्यवस्थाओं का समायोजन इस कार्य का प्रमुख हिस्सा रहा।जिसके अंतर्गत 29 पॉइंट मशीनों, 22 नए सिग्नल जोड़े गए, नए कालिंग ऑन  सिग्नल, शंट सिग्नल  तथा रूट्स जोड़े गए जिसके साथ आंतरी-संदलपुर लाइन Single Line Block Panel (UFSBI) और HASSDAC के साथ स्थापित।

उक्त संस्थापन से ट्रेनों के संचालन में वृद्धि, सुगमता, अधिक संरक्षा, यातायात प्रबंधन में सुधार, भविष्य की जरूरतों के अनुसार बुनियादी ढांचे का उन्नयन। मंडल  प्रशासन ने यह परियोजना न केवल समय पर पूरी कीबल्कि यात्री सुविधाओं और विश्वसनीयता में भी सुधार किया। यह कार्य झाँसी मंडल  की विकासशील रणनीतियों और नवाचारों की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।