झांसी । जिले के सकरार थाना क्षेत्र के लुहारी पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटनाक्रम में बाइक सवार एक युवक के सर में चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, दूसरे युवक को गंभीर हालत में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को रात लगभग 9 बजे निवाड़ी मप्र निवासी 30 वर्षीय शिवम पुत्र चंद्रभान व पवन बाइक से मऊरानीपुर से अपने घर निवाड़ी जा रहे थे। दोनों युवक जब झांसी खजुराहो हाइवे पर थाना क्षेत्र सकरार के ग्राम लुहारी की पुलिया के पास पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर पड़े दोनों घायलों को उपचार के लिए भिजवाने के लिए 108 एंबुलेंस को बुलाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सकरार एंबुलेंस ने दोनों घायलों को उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र बंगरा पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे के सर में भी गंभीर चोट का डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया और उसके बाद झांसी रिफर किया गया। वही थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।