झांसी। 19 अप्रैल को मंडल रेल प्रबंधक झांसी आशुतोष द्वारा झाँसी मंडल के अगासोद – धौर्रा खंड व स्टेशनों का सघन दौरा / निरीक्षण और खंड की संरक्षा सुनिश्चित के साथ तीसरी लाइन के चल रहे विकास कार्य का अवलोकन कर दिशा निर्देश दिए।
संरक्षा निरीक्षण के दौरान श्री आशुतोष ने सेफ्टी इंस्पेक्शन में आगासोद, करोंदा, मोहासा और धौर्रा यार्ड के साथ अगासोद से धौर्रा के मध्य चल रहे तीसरी लाइन के कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने अगासोद, करोंदा, मोहासा और धौर्रा यार्ड का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने उपरोक्त स्टेशनों पर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही स्क्रैप और अन्य परिसंपत्तियों के प्रॉपर निष्पादन हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं का जायजा तथा स्टाफ क्वार्टर को भी निरीक्षण के दौरान देखा।
अगासोद प्लेटफॉर्म , स्टेशन चार्ट, पैनल रूम का सघन निरीक्षण किया। संरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण अगासोद यार्ड में गाड़ियों के संचालन पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। टर्न आउट, कर्व के साथ अपने निरीक्षण में संरक्षा पर विशेष जोर दिया।प्वाइंट, ट्रैक आदि का बारीकी से निरीक्षण किया।
इंजीनियरिंग, सिग्नल एंड दूरसंचार और विद्युत संबंधी संरक्षा का जायजा लिया साथ ही चल रहे कार्यों को समय सीमा में पूरा करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने तीसरी लाइन के कार्यों को भी गहनता से देखा । ब्लैक कॉटन सॉइल क्षेत्र के दृष्टिगत कार्य को उसी गुणवत्ता को ध्यान में रखने हेतु निर्देशित किया।
ट्रैक की गुणवत्ता के साथ ही समपार फाटक संख्या 311 को भी देखा। टॉवर वैगन (एक विशेष प्रकार निरीक्षण यान) द्वारा अगासोद से धौर्रा तक निरीक्षण किया गया।
परासरी नदी का ब्रिज का भी सघन जायजा लिया।
करोंदा स्टेशन का निरीक्षण – करोंदा में चल रहे तीसरी लाइन के कार्य के सभी इंस्टालेशन को देखा। इसके साथ ही मोहासा में तीसरी लाइन और धौर्रा में यात्री सुविधाओं के साथ ही संरक्षा के बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवम् दूरसंचार इंजीनियर(समन्वय) अमित गोयल, उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) सत्य प्रकाश शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण व स्टाफ उपस्थित रहे।