झांसी। एसएसपी ने दो निरीक्षक समेत तीन थानेदारों को बदलते हुए गरौठा क्षेत्राधिकारी को पुलिस लाइन का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है।

एसएसपी बीबीजीटीएस ने उपनिरीक्षक शिवजीत सिंह को थानाध्यक्ष बरुआ सागर पद से हटाने हुए उन्हें पुलिस लाइन भेजकर गैर जनपद रवानगी कर दी है। शिवजीत सिंह का काफी समय पहले गैर जनपद तबादला हो गया था। इसी क्रम में उपनिरीक्षक प्रकाश मिश्रा को बड़ागांव थानाध्यक्ष पद से हटाकर थाना सदर बाजार थानाध्यक्ष बनाया। वही निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी को पुलिस लाइन से बरुआ सागर थाना प्रभारी निरीक्षक ओर निरीक्षक संजय कुमार को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी बड़ागांव बनाया है।

इसी क्रम में एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी आसमा वकार को गरौठा क्षेत्राधिकारी के अलावा पुलिस लाइन क्षेत्राधिकारी का भी कार्यभार सौंपा है।