Oplus_131072

दुकानदार को गिरफ्तार कर कंप्यूटर व कई रेल टिकिट क्राइम विंग व आरपीएफ ने किए बरामद 

झांसी। जिले के बरुआसागर नगर के पंडित राम सहाय शर्मा इंटर कालेज के निकट आलोक कंप्यूटर्स सहज जन सेवा केंद्र पर आरपीएफ क्राइम विंग व स्टेशन पोस्ट टीम ने छापामार कर पर्सनल यूजर आईडी से अनधिकृत रूप से यात्रा टिकट बनाने के आरोप में दुकान संचालक को बनाए गए टिकट व कंप्यूटर सहित गिरफ्तार कर लिया ।

बरुआसागर नगर के पं राम सहाय शर्मा इंटर कालेज के पास मध्यप्रदेश के जिला निवाड़ी के ग्राम जुगयाई निवासी आलोक सेन की आलोक कंप्यूटर्स सहज जन सेवा केंद्र है । सूचना मिलने पर आरपीएफ क्राइम विंग व स्टेशन पोस्ट की टीम ने चैकिंग की। इस दौरान केंद्र पर आईआरसीटीसी की पर्सनल यूजर आईडी से अनधिकृत रूप से रेल यात्रा के आरक्षित टिकिट बनाने का मामला पकड़ा गया।

इस कार्रवाई की जानकारी होते ही नगर के बाजार में अवैध रूप से रेल टिकिट बनाने वाले कंप्यूटर दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर दीं। कार्रवाई में टीम ने दुकान संचालक को अवैध रूप से रेल यात्रा टिकट बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से मिले कंप्यूटर सहित 4 पूर्व एवं 1भविष्य की यात्रा का टिकट बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की । आरोपी दुकान संचालक के खिलाफ रेलवे एक्ट धारा 143 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

छापामार कार्रवाई के दौरान क्राइम विंग झांसी के सहायक उप निरीक्षक नवीन कुमार, उमेश कुमार, अरुण सिंह राठौर, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट तथा आरपीएफ स्टेशन पोस्ट के हेमन्त कुमार, बिक्रम सिंह यादव आदि शामिल रहे।