उन्नाव बालाजी मप्र। बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से सूर्य नगरी बालाजी में किए गए जनमत संग्रह में 5,975 बुंदेलियों ने बुंदेलखंड राज्य के पक्ष में मतदान कर अपने इरादे साफ़ कर दिए कि बुंदेलखंड राज्य के अलावा कुछ नहीं।
जनमत संग्रह के क्रम में बालाजी में डाले पांच हजार नौ सौ बानवे वोट्स की गणना मतपेटियों की सील अनेक पत्रकारों एवं उपस्थित जनता के सामने खोलकर मतदान स्थल पर की गई। बैलेट पेपर के माध्यम से जनमत के तहत पूछे गए तीन सवालों जिसमें पहला प्रश्न कि क्या आप पृथक बुंदेलखंड राज्य जिसमें उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश का बुंदेलखंड क्षेत्र समलित हो ऐसा बुंदेलखंड राज्य बनवाना चाहते हैं पर पांच हजार सात सौ ब्यासी वोट्स पड़े।
दूसरा सवाल कि जिधर भगवान श्रीराम राजा सरकार के रूप में विराजे है उस नगरी ओरछा धाम को पृथक बुंदेलखंड की राजधानी बनाना चाहते है पर पांच हजार नौ सौ पचहत्तर वोट्स पड़े। तीसरा सवाल कि वायरल हो रहे मैसेज जिसमे प्रयागराज मण्डल, कानपुर मण्डल एवं मिर्जापुर मंडल को जोड़ कर बुंदेलखंड राज्य बनवाने के पक्षधर हैं पर सिर्फ सात वोट्स पड़े। दो सौ दस वोट्स इनवेलिड हुए।
लोगों द्वारा डाले गए वोट्स एवं सवालों को मिले वोट्स ने तस्वीर स्पष्ट कर बता दिया है कि जनप्रतिनिधियों को भी लोगों की आवाज का सम्मान कर आगे आना चाहिए।
जनमत संग्रह के जरिए सूर्य नगरी में डाले गए वोट्स ने यह संदेश दे दिया है कि लोगों को बुंदेलखंड राज्य बनने पर क्या लाभ होगे, आने वाली पीढ़ी की खुशहाली एवं उनकी भावना क्या है।
चुनाव अधिकार सीपी श्रीवास्तव के साथ रघुराज शर्मा, गिरजा शंकर राय, राकेश यादव, हनीफ खान, प्रदीप झा, फूल सिंह यादव , शिवम् श्रीवास्तव, संदीप यादव संजीव झा, सुनील शर्मा, अभिषेक शर्मा, संजय सेन, राम गुप्ता आदि ने मतों की गणना की।