अवर/प्रोन्नत अभियंताओं के मंडलीय प्रबंधन झांसी द्वारा उत्पीड़न के विरोध एवं अवर अभियंता के गलत निलंबन के निरस्त न होने पर 20 को झांसी के सभी अवर/प्रोन्नत अभियंता करेंगे ध्यानाकर्षण आंदोलन

झांसी। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन जनपद शाखा झांसी के पदाधिकारियों द्वारा आंदोलन के दूसरे दिन भी मुख्य अभियंता कार्यालय झांसी क्षेत्र झांसी के सम्मुख कॉरपोरेशन प्रबंधन द्वारा दक्षिणांचल एवं पूर्वांचल का किए जा रहे निजीकरण का जमकर विरोध किया गया।

संगठन के सभा की अध्यक्षता इं रामकुमार जनपद अध्यक्ष झांसी द्वारा की गई। इस दौरान अवगत कराया कि विगत माह में अधीक्षण अभियंता ग्रामीण द्वारा अवर अभियंता विक्की वर्मा को निलंबित किया गया जिसके संबंध में संगठन द्वारा अधीक्षण अभियंता के सम्मुख विभिन्न तथ्यों /सुझावों/समस्याओं को रखते हुए निलंबन आदेश निरस्त कराने हेतु अनुरोध किया था किंतु मंडलीय प्रबंधन केवल द्वेषभावना रखते हुए अवर/प्रोन्नत अभियंताओं की विभागीय कार्य करने में आ रही समस्याओं का समाधान न कर केवल संगठन के सदस्यों का उत्पीड़न कर रहा है जबकि अवर/प्रोन्नत अभियंता बिना मैन पावर , संसाधन की भारी कमी के बीच दिन रात कार्य कर विद्युत व्यवस्था सुचारू कर राजस्व संबंधी कार्य कर रहे हैं। जिस कारण 20 जनवरी को संगठन के सभी सदस्य अधीक्षण अभियंता ग्रामीण कार्यालय पर सामूहिक उपस्थिति दर्ज कराकर ध्यानाकर्षण आंदोलन करने को बाध्य रहेंगे।

संगठन के क्षेत्रीय सचिव इं राज कुमार ने बताया कि जेई संवर्ग दिन रात सर्दी गर्मी बारिश के मौसम में भी लगातार कार्य कर बेहतर उपभोक्ता सेवा के लिए प्रयासरत है एवं यह विभाग जन सेवा के लिए है किंतु प्रबंधन अपनी गलत नीतियों के चलते घाटा दिखाकर प्रदेश की जनता के पैसों से बना सरकारी उपक्रम बेचना चाहता है जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है।

इं रोहित जनपद सचिव ने कहा निजीकरण न प्रदेश की जनता और न किसानों के हित में हैं साथ ही जो छात्र छात्राएं सरकारी नौकरी पाने हेतु ऊर्जा क्षेत्र के लिए अध्ययनरत हैं उनके लिए भी सरकारी नौकरी का संकट उत्पन्न हो जाएगा।

इं० अमित कुमार मौर्या ने बताया कि प्रबंधन मात्र अपनी नाकामी छिपाने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में कर्मचारियों /अधिकारियों का जबरन उत्पीड़न कर रहा है जबकि प्रबंधन अपना कार्य करने में पूरी तरह फेल है।

इं श्रवण कुमार जी ने बताया कि प्रबंधन गलत निर्णय को लेकर करोड़ों गरीबों के घर अंधेरा करने पर तुला है क्योंकि महंगी बिजली का बिल गरीब परिवार नहीं जमा कर पाएगा।

इं रामकरण ने बताया कि प्रबंधन की गलत नीतियां कार्य योजनाएं घाटे का प्रमुख कारण है।

इं राजीव जी ने बताया सभी लोग एक जुट रहें केंद्र के निर्देशों का पालन करें ये लड़ाई मात्र हमारी नहीं प्रदेश की जनता की लड़ाई है।

इं मोहित कुमार ने बताया कि ऊर्जा प्रबंधन चंद पूंजीपतियों को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह निजीकरण जबरन ऊर्जा विभाग पर थोप रहा है।

इं धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग को निजीकरण करने का क्या लाभ है यदि बेहतर संसाधन , मैन पावर, लाइन मटेरियल प्रबंधन उपलब्ध करा दे तो विभाग बेहतरी से कार्य करेगा ।

बैठक में , इं रामकरण ,इं दिनेश कुमार मौर्या , इं कन्हैया लाल , इं रवि कुमार गुप्ता , इं भगवती प्रसाद , इं मनोज कुमार सोनी , इं राजेश कुमार, इं शैलेन्द्र , इं विक्रम ,इं रजनीश, इं शादगुरू, इं चंद्र प्रकाश, इं लक्ष्मी नारायण , इं पुष्पेंद्र, इं सोहेल , इं शिवगोपाल आदि के साथ साथ जनपद के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।