झांसी । पारीछा डैम पर स्व० कल्याण सिंह एवं स्व मंशाराम जादौन की पुण्य स्मृति में चल रहे रिछौरा महोत्सव के अंतर्गत अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि झाँसी ललितपुर के सांसद डॉ० अनुराग शर्मा एवं गौसेवा आयोग अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद अनुराग शर्मा ने कहा दंगल कुश्ती हमारी संस्कृति को सहेजे रखने वाले प्राचीन खेलों में से है। ऐसी प्रतियोगिता देश के एथलीटों को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करने के साथ ही छिपी हुयी प्रतिभाओं को निखारने का काम करती हें ।

गौसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने रिछौरा मेले का पुरातन इतिहास बताते हुए ऐसे महोत्सवों को आगे भी आयोजित करने एवं संस्कृति को संवर्धित करने के लिए कहा। श्यामसुंदर यादव पूर्व एमएलसी ने रिछौरा महोत्सव के लिए आयोजक इं०अमित सिंह जादौन की प्रशंसा करते हुए कहा की एक युवा ही संस्कृति को आगे ले जाने वाला होता हो जो आपने दिखा दिया।

कार्यक्रम की श्रंखला मे प्रसिद्द फाग एवं लोकगीत सम्राट राजेंद्र सिंह गुर्जर, रानी कुशवाहा, ब्रजेन्द्र ठाकुर आदि कलाकारों द्वारा बुंदेली लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति दी।

दंगल प्रतियोगिता में पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश एवं बुंदेलखंड के प्रसिद्द अखाड़ों, गुरु हनुमान अखाड़ा एवं गणेश व्यायामशाला, मिर्चपुर अकैडमी के पहलवानो ने भाग लिया। इस अवसर पर अशोक राजपूत क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार, अशोक राजपूत क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, महावीर सिंह, कप्तान सिंह , सुधीर सिंह गौर, बद्री त्रिपाठी, जगदीश कुशवाहा, हेमंत खन्ताल, हरिओम सिंह जादौन, पुष्पेंद्र भदौरिया, रवि राजपूत, चेतन ओझा, अंचल सरावगी, दिव्यांश पाखरे, अंकित पटेल, राहुल वर्मा, नीरज दांगी, राजीव दांगी, गोलू माते, धनंजय राजपूत, लकी रायकवार, अंकित भार्गव, यशराज दांगी, रियाँशु मुखरैया, सत्येंद्र साहु, अनुज द्विवेदी, भारती शरण नायक, वीरेंद्र भान पाराशर, सतीश राजपूत, राजू परिहार, अनुभव चतुर्वेदी, सोमेश शिवहरे ,मुकुल द्विवेदी, सुमित पुरोहित, पर्वत  कुशवाहा, मोहित, नरेन्द्र पाराशर, मनोज शर्मा, राघवेंद्र दांगी, विशाल दुबे, लालन द्विवेदी, प्रवीण दयाल, विक्की भैया, विवेक तिवारी, वीरसिंह राजपूत पूर्व प्रधान बराटा, पंकज अहिरवार प्रधान, स्वयंप्रकाश, सर्वेश कुमार रंजीत सिंह, अनमोल पाण्डेय, सोनू ठाकुर सहित बूथ अध्यक्ष,पार्टी के पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कुश्ती अखाड़े का संचालन मेहरवान यादव ने किया और दंगल में राम पहलवान इन्दौर ने रेफरी की भूमिका निभाई। मंच का संचालन विजय कान्त त्रिपाठी ,चेतन ओझा ने किया ।
कार्यक्रम आयोजक ईञी०अमित सिंह जादौन ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया।