– अब PNM एवं अन्य मीटिंग चुनाव के बाद होगी

नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड द्वारा 2024 में ट्रेड यूनियनों को मान्यता के गुप्त मतदान चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही रेल ट्रेड यूनियनों को मिलने वाली सभी सुविधाएं स्थगित कर दी गई हैं।

इस संबंध में गुप्त मतदान चुनाव समिति के पत्र संख्या 2024/एसबीईसी-III/चुनाव 30.08.2024 के अनुसार, भारतीय रेलवे पर ट्रेड यूनियनों की मान्यता के लिए गुप्त मतदान चुनाव 2024 आयोजित करने के लिए सभी संबंधित जोनल रेलवे और पीयू को एक अधिसूचना परिचालित की गई है। मौजूदा मान्यता प्राप्त टीयू को कुछ सुविधाएं/विशेषाधिकार प्रदान किए गए हैं।

एसबीई-2024 के लिए चुनाव लड़ने वाले सभी टीयू को समान अवसर प्रदान करने के लिए, मौजूदा मान्यता प्राप्त टीयू जिनके पास पीआरईएम (पूर्ववर्ती सीईजी) योजना के तहत मुफ्त किराए पर प्रदान किए गए कार्यालय परिसर, कार्ड पास आदि जैसी कोई भी रेलवे सुविधा/विशेषाधिकार हैं, उन्हें अपने चुनावी उद्देश्यों के लिए उनका उपयोग करने से रोक दिया गया है। ट्रेड यूनियन पीआरईएम योजना के तहत प्रदान किए गए ऐसे परिसर का उपयोग विज्ञापन या चुनाव संबंधी सामग्री के भंडारण के लिए नहीं करेंगे।

तथापि, ऐसे ट्रेड यूनियनों को टेलीफोन/मोबाइल का उपयोग करने की अनुमति दी जा सकती है, बशर्ते वे चुनाव अवधि के दौरान तथा नई मान्यता मिलने तक (यदि वे जीतते हैं) इसके उपयोग के लिए भुगतान करने के लिए सहमत हों।

2. इन निर्देशों का उल्लंघन भ्रष्ट चुनाव प्रथाओं और “आचार संहिता” का उल्लंघन माना जाएगा। यह साबित करने की जिम्मेदारी टीयू की होगी कि ऐसी सुविधाओं का दुरुपयोग नहीं किया गया है।

3. रेल प्रशासन चुनाव की अधिसूचना की तिथि (अर्थात 30.08.2024) के बाद मौजूदा मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियनों के साथ कोई पीएनएम या औपचारिक बैठक आयोजित नहीं करेगा।