Oplus_16908288

झांसी। जिले के बबीना के गुवाअली गांव में शादीशुदा प्रेमिका कामिनी राजपूत (20) ने जहर निगलकर जान दे दी। उसकी मौत के चंद घंटे बाद प्रेमी रविंद्र राजपूत (23) ने भी बसई गांव के पास ट्रेन के आगे कूदकर मौत को गले लगा लिया। दोनों ही शादीशुदा थे। कामिनी आठ माह के बच्ची की मां थी जबकि रविंद्र दो बेटों का पिता था। उनकी मौत से परिवारों में कोहराम है और गांव में अधूरी प्रेम कहानी को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।

गुवाअली गांव निवासी कामिनी की शादी 21 जून 2023 को बबीना के भड़रा गांव निवासी आजाद से हुई थी। कामिनी का उसी गांव के रविंद्र राजपूत से प्रेम संबंध था। रविंद्र की भी शादी हो चुकी थी। उसके दो बच्चे हैं। 15 जुलाई को कामिनी मायके आई थी। शादी के बाद भी दोनों का मिलना जुलना बना था, किंतु सामाजिक मर्यादाओं के कारण दोनों में एक साथ न रह पाने का मलाल था क्योंकि इससे दोनों की शादी शुदा ज़िन्दगी में जहर घुल जाता।

इस परिस्थिति के चलते दोनों ने साथ-साथ मौत का आलिंगन करने का निर्णय ले लिया। योजना के अनुसार दोनों ने 23 जुलाई की रात 11 बजे एक साथ जहर की गोली निगल ली। इससे कुछ ही देर में कामिनी की हालत खराब होने लगी तो घबरा कर जहर की गोली निगलने के बाद रविंद्र ने उसे थूक दिया था। इससे उसकी जान बच गई थी। प्रेमी के धोखे से व्यथित कामिनी अपने घर पहुंच कर अचेत हो गई। परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां डाॅक्टरों ने जहर निगलने की पुष्टि की। उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया था। शुक्रवार दोपहर उसकी मौत हो गई।

उधर, कामिनी की मौत की खबर लगने के कुछ देर बाद ही प्रेमी रविंद्र भी लापता हो गया। कुछ देर में ही उसका शव बसई-बुढपुरा की तीसरी लाइन पर मिला। कामिनी और रविंद्र की मौत के बाद से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव में इस प्रेम कहानी को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।

प्रेमी पर साजिश का आरोप, वीडियो सौंपा

कामिनी की मौत होने पर उसके परिजन रविंद्र पर साजिश रचने का आरोप लगाने लगे। उसके परिजनों ने पुलिस को एक वीडियो भी सौंपा। इसमें कामिनी यह कहती दिखाई पड़ रही थी कि रविंद्र ही जहर की गोली लेकर आया था। हम दोनों ने साथ में जहर निगला।

प्रेमी की पत्नी ने किया था हंगामा, फजीहत से थे दोनों दुखी 

करीब 10 दिन पहले वह अपने मायके आई थी। जहां उसकी मुलाकात प्रेमी से हुई। इसकी भनक युवक की पत्नी को लगी तो उसने प्रेमिका के घर पहुंच कर खूब हंगामा किया और पति से दूर रहने की हिदायत दी थी।गांव में चर्चा है कि इस फजीहत के बाद युवक-युवती ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की ठान ली। योजना के तहत 23 जुलाई की रात लगभग 11 बजे आत्महत्या के लिए दोनों खेत गए, जहां दोनों ने जहरीली गोलियां खा लीं। इस दौरान युवती ने गोली निगल ली, लेकिन प्रेमी ने गोली उगल दी। यह देख युवती का माथा ठनका और वह भाग कर घर पहुंची और जहर खाने की जानकारी दी। हालत बिगड़ने पर परिजन युवती को लेकर मेडिकल कॉलिज पहुंचे जहां उपचार के दौरान 25 जुलाई को उसकी मौत हो गई. इसके बाद युवती के परिजनों ने युवक और उसकी पत्नी पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया था। हालांकि युवती की मौत के कुछ घंटे बाद युवक का शव बसई रेलवे स्टेशन के पास मिला। इसके बाद कहानी बदल गई है।