झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि 27 जुलाई को होने वाले उत्तर प्रदेश के लोक सेवा आयोग के समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा के लिए परिक्षार्थियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिए रेल प्रशासन द्वारा निम्न स्पेशल गाड़ी का संचालन किया जा रहा है I
1. 27.07.2025 को एक अतिरिक्त स्पेशल गाडी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से समय 13:30 प्रारंभ होकर कानपुर तक जाएगी तथा एट, उरई, पुखरायां भीमसेन, स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव लेगी ।
2. गाडी संख्या 64613 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बाँदा मेमू 27.07.2025 को समय 12:30 के स्थान पर 13:45 बजे प्राम्भ होगी तथा चित्रकूट तक संचालित की जाएगी I












