झांसी। कोहरे की विषम परिस्थितियों के बावजूद झांसी मंडल परिचालन विभाग टीम की नियोजित कार्य प्रणाली के फलस्वरूप झांसी – बीना 3rd लाइन कार्य अंतर्गत 6 जनवरी को बसई स्टेशन में EI (इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग ) सफलतापूर्वक समय से संपन्न हुई। मंडल रेल प्रबंधक  आशुतोष के कुशल मार्ग–दर्शन में झाँसी मंडल के धौलपुर – बीना खंड के तीसरी लाइन को जोड़ने के साथ बसई स्टेशन परअत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ I इससे ट्रेनों का सञ्चालन आसानी के साथ किया जा सकेगा। इस संस्थापन से 59 रूट की उपलब्धता होगी । इसके साथ ही 22 प्वाइंट मशीन जिसमें 17 मेन लाइन और 5 थर्ड लाइन पर , 26 मेन सिग्नल जिसमें 15 मेन लाइन और 16 थर्ड लाइन के साथ ही फ्यूज अलार्म सिस्टम भी लगाया गया है।

गौरतलब है कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कम्प्युटरीकृत सिग्नल प्रणाली है जिसमें गाड़ी के रूट को आसानी से बदला जा सकता है। इस प्रणाली की स्थापना से रेलगाड़ियों की समयबद्धता में सुधार के साथ संरक्षा भी बेहतर होती है I इससे पूर्व इन स्टेशन पर पैनल इंटरलॉकिंग की व्यवस्था थी।