– नेता जी की प्रतिमा पर संघर्ष सेवा समिति ने माल्यार्पण कर याद किया

झांसी। आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की पुण्य तिथि पर संघर्ष सेवा समिति के तत्वावधान में सीपरी बाजार सुभाष मार्केट में स्थित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की प्रतिमा पर समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी द्वारा माल्यार्पण कर याद किया गया। उन्होंने बताया कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा देश हित में किए गए त्याग को आज की युवा पीढ़ी को सीख लेनी होगी। उनका जो संदेश था “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” ने हिन्दुस्तान में राष्ट्र भक्तों में ऐसा जोश भरा कि फिरंगियों के छक्के छूट गये थे। उन्होंने देश की आजादी के लिए आजाद हिंन्द सेना तैयार की थी। उन्होंने युवाओं से नेता जी से प्रेरणा लेकर राष्ट्र हित में जुटने का आह्वान किया। प्रारंभ में झांसी व्यापार मंडल के नगर कोषाध्यक्ष विवेक जैन, उपाध्यक्ष स्टोकी भुसारी, बुंदेलखंड फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, जिला प्रभारी विनीत सिंह जाट, गोविंद सिंह, गब्बर खान आदि ने संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी का स्वागत किया। इस मौके पर फिरोज खान, लखन गौतम, राजू, राकेश अहिरवार, विशाल पिपरैया, विकास पिपरैया, बसंत गुप्ता, सुशांत गेडा, ऐश्वर्य सरावगी, राजू सेन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संघर्ष सेवा समिति के सचिव साकेत गुप्ता ने व आभार मनोज रेजा द्वारा व्यक्त किया गया।