Oplus_131072
झांसी। आगामी दिनों में गणेशोत्सव पर्व के दृष्टिगत श्री गणेश उत्सव महासमिति द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है, जिसमें समस्त व्यवस्थाओं को चाक चौबंद कराए जाने की मांग की गई है।
श्री गणेश उत्सव महासमिति के अध्यक्ष तथा राष्ट्रभक्त संगठन केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने ज्ञापन में बताया कि झांसी जिले में 7 सितंबर से गणेश उत्सव का शुभारंभ हो रहा है, जिसमें संपूर्ण जिले में लगभग 615 गणेश प्रतिमाओं को विराजमान कराया जाएगा। इन मूर्तियों के आसपास की सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, निर्बाध रूप से 24 घंटे विद्युत आपूर्ति तथा सभी विसर्जन स्थलों पर विसर्जन कुंडों की सफाई कर स्वच्छ जल भरने की व्यवस्था आदि को सुनिश्चित कराए जाने की मांग की गई। इसके साथ ही अंचल अडजरिया ने 6 सितंबर को सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक बुलाए जाने की मांग की है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संजय वामी सर्वेश पटेल जगदीश मास्टर साहब अर्पित दीपक सोनू राज जाट आर के दुबे राहुल लांगुरिया आदि उपस्थित रहे