झांसी। गहोई गौरव संस्था ने संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेडा के नेतृत्व में मुक्तिधाम बड़ा गांव गेट बाहर एक स्वच्छता अभियान चलाया l संस्थापक अध्यक्ष मन मोहन गेडा ने बताया कि सन 2017 में गहोई गौरव ने मुक्तिधाम पर स्थायी परियोजना के अंतर्गत एक उद्यान का निर्माण करवाया था एवं उसमें कुआँ के चारों ओर तथा टैंक के चारों तरफ बैरिकेट्स एवं बैठने के लिए बैंच लगवाई गयी इसके साथ ही रंग रोगन का कार्य किया था आज इस परियोजना पर गहोई गौरव की टीम सभी सदस्यों के साथ पहुंची और स्वच्छता अभियान चलाया।

इस दौरान सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से झाड़ू लगाई एवं कचरा इकट्ठा कर ट्रॉली में भरकर बाहर फिकवाया। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए थे एवं पानी की बोतल प्लास्टिक का कचरा आदि एकत्र कर उसका निस्तारण किया। इससे मुक्ति धाम निखर उठा। परियोजना सहयोगी संजीव पहारिया ने बताया कि आगे भी इस तरह का अभियान गहोई गौरव की स्थाई परियोजना पर चलाया जायेगा।

सफाई अभियान में पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र पटवारी, केडी गुप्ता, कमलेश सेठ रज्जू, कृष्ण मुरारी गुप्ता राजू, अमित सेठ सर जी, रामकुमार गुप्ता स्टील पैलेस, जितेंद्र बिलैया, संजीव पहारिया, सत्यव्रत सरावगी, अभिषेक डेंगरे, शैलेंद्र डेंगरे, अमर नगरिया, विवेक सेठ, आशीष बिलैया, सोहन नगरिया ,सुरेंद्र नीखरा रानू आदि उपस्थित रहे। अभियान का संचालन गोपाल मर ने एवं आभार महामंत्री राजेश गुप्ता ने व्यक्त किया।